मलेशिया ने 1एमडीबी घोटाले में गोल्डमैन सैक्स को किया आरोपित
कुआलालंपुर, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| मलेशियाई अधिकारियों ने 1एमडीबी स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड घोटाले के सिलसिले में सोमवार को अमेरिकी बैंक गोल्डमैन सैक्स और इसके दो पूर्व कर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया ने गोल्डमैन सैक्स और उसके पूर्व अधिकारी टिम लेजनर व रोजर एनजी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लेजनर गोल्डमैन के दक्षिण पूर्व एशिया चेयरमैन रह चुके हैं और उन्होंने 2016 में बैंक छोड़ा था। रोजर एनजी मई 2014 में अलविदा कहने तक गोल्डमैन के प्रबंध निदेशक थे।
मलेशिया ने 1 मलेशिया डेवलपमेंट बरहद (1एमडीबी) कर्मी जैसमिन लू और फाइनेंसर झो लो पर भी आरोप लगाया है।
मलेशिया के अटॉर्नी जनरल टॉमी थॉमस ने एक बयान में कहा, “1एमडीबी की सहायक कंपनियों द्वारा जारी तीन बांड की प्रक्रिया से आरोप पैदा होता है। इन बांडों का प्रबंध गोल्डमैन सैक्स ने किया था और इनका आर्थिक दायित्व भी बैंक ने ही लिया था।”
अमेरिकी बैंक 1एमडीबी को धन जुटाने में मदद करने को लेकर जांच के घेरे में है। तकरीबन छह देशों में इसकी जांच चल रही है।
उधर, गोल्डमैन सैक्स ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गुमराह करने वाला बताया। बैंक ने कहा कि वह जांच में सहयोग करता रहेगा।
इस घोटाले की विश्व के कई हिस्सों में जांच हो रही है और मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की इस साल चुनावी हार में इसकी भूमिका रही है। रजाक ने ही इस फंड की स्थापना की थी। रजाक पर इस फंड से 70 करोड़ डॉलर की रकम लेने का आरोप है।