प्रो-कबड्डी लीग : यूपी ने पटना को 47-31 से हराया
पंचकूला (हरियाणा), 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रशांत कुमार राय के सुपर टेन के दम पर यूपी योद्धा ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में रविवार को मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेटस को 47-31 से हरा दिया।
यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में पटना के रेडर मंजीत ने शाानदार रेड लगाते हुए दो अंकों से टीम का खाता खोला और टीम पहले 10 मिनट के खेल में 9-8 से आगे थी लेकिन यूपी ने 13वें मिनट में पटना को ऑलआउट कर चार अंक बटोर लिए और उसका स्कोर 15-10 हो गया। इसके बाद उसने लगातार अंक लेकर 22-17 से पहला हाफ अपने पक्ष में कर लिया।
दूसरे हाफ में एक बार फिर यूपी ने पटना को ऑलआउट कर अंकों के फासले को 29-18 तक पहुंचा दिया। यूपी ने यह कारनामा 13वें मिनट में भी किया जब उसने एक बार और पटना को आलआउट कर स्कोर 38-21 तक पहुंचा दिया।
मैच के आखिर 10 मिनट में पटना मैच में पिछड़ती चली गई जबकि यूपी का कारवां आगे बढता गया। यूपी मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक 43-25 से आगे थी और फिर इसके बाद उसने 47-31 से जीत दर्ज कर ली।
यूपी की 20 मैचों में यह छठी जीत है। वह 47 अंकों के साथ जोन-बी में पांचवें नंबर पर है। इस सीजन में इस मैच से पहले पटना और यूपी दो बार आमने-सामने हो चुकी है जिसमें दोनों बार पटना ने बाजी मारी है।
पटना की इस सीजन में 19 मैचों में नौंवीं हार है। वह 52 अंकों के साथ जोन-बी में दूसरे नंबर पर है।
विजेता यूपी की ओर से प्रशांत कुमार राय ने सुपर टेन लगाते हुए 11, श्रीकांत जाधव ने आठ और सचिन कुमार ने पांच अंक लिए। टीम को रेड से 26, टैकल से 13, आलआउट से छह और दो अतिरिक्त अंक मिले।
पटना के मंजीत ने 10 और विकास जागलान ने पांच अंक लिए। टीम ने रेड से 21, टैकल से नौ और एक अतिरिक्त अंक बटोरे।