उपराष्ट्रपति ने सांसदों की जेके टायर सीसीआई रैली को फ्लैग ऑफ किया
नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने रविवार को सांसदों के लिए आयोजित की जाने वाली वार्षिक जेके टायर कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) कार रैली को फ्लैग ऑफ किया।
इस का आयोजन उन सांसदों को श्रृद्धांजलि देने के लिए किया गया, जिन्होंने कार दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई है। इस रैली में बड़ी संख्या में संसद सदस्यों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
रैली में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों, जिनमें बड़ी संख्या में सांसद और पुलित तथा सैन्य बलों के सदस्य भी थे, ने सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ इस रैली में हिस्सा लिया। रैली से पहले सीआईएसएफ और पुलिस के बैंड्स ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति ने रैली को फ्लैग ऑफ करने से पहले कुछ विंटेज कारों को करीब से देखा।
इस रैली में कुल 63 कारों ने हिस्सा लिया। रैली के तहत 34 किलोमीटर का मार्ग कवर किया गया। रैली का मार्ग रफी मार्ग से त्यागराज स्टेडियम से होते हुए तीन मूर्ति मार्ग होते हुए सीसीआई पर समाप्त हुआ।
रैली में हिस्सा लेने वाले कुछ प्रतिस्पर्धी अपने परिजानों के साथ मौजूद थे। इन सबने एक साथ मिलकर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरुकता फैलाई।
उपराष्ट्रपति ने राजीव शुक्ला और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रणविजय सिंह जुदेव के साथ सड़क दुर्घटना में मारे गए पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को नमन किया।
सीसीआई सचिव (प्रशासनिक) राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा, “जेके टायर द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली इस रैली के माध्यम से हम हर साल उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने अपनी जान सड़क दुर्घटना में गंवाई है। इस रैली का मकसद लोगों के बीच सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता फैलाना है। रैली में हर साल संसद सदस्य लोगों के बीच यह संदेश प्रसारित करने के लिए अपनी विंटेज कारों के साथ हिस्सा लेते हैं।”
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, “जेके टायर इंडस्ट्रीज ने हमेशा से लोगों के लिए सड़को को सुरक्षित बनाने के लिए काम किया है। हम इस रैली का आयोजन बीते छह साल के कर रहे हैं और हमारा उद्देश्य ‘ड्राइव सेफ, ड्राइव रिस्पांसिबिलिटी’ है। ”