रणजी ट्रॉफी : झारखंड ने बनाई 254 रनों की बढ़त
लखनऊ, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| झारखंड क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ जारी मैच में अपनी दूसरी पारी में रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए लिए हैं।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी मैच में झारखंड ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 254 रनों की बढ़त ले ली है।
इस पारी में झारखंड के लिए कुमार देवब्रत 70 और कप्तान इशान किशन 18 रन बनाकर नाबाद हैं। उत्तर प्रदेश के लिए दो विकेट यश दयाल और सौरभ कुमार ने लिए हैं।
इसके अलावा, ग्रुप-सी में खेले गए एक अन्य मैच में असम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक सर्विसेस के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए हैं।
इसके तहत सर्विसेस की ओर से पहली पारी में बनाए गए रनों के आधार पर असम 102 रन पीछे है। सर्विसेस के लिए इस पारी में दिवेश पथानिया ने दो और मुजफ्फरुद्दीन खालिद ने एक विकेट हासिल किया।
त्रिपुरा की ओर से मिले फॉलोऑन के बाद पुलिस ट्रेनिंग अकादमी ग्राउंड पर जारी मैच में गोवा ने अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए हैं लेकिन वह अब भी 53 रन पीछे है।
गोवा के लिए स्नेहल सुहास 23 और सुयश प्रभुदेसाई 39 रनों पर नाबाद हैं। त्रिपुरा के लिए मणिशंकर मुरासिंह, अभिजीत सरकार और राजिब साचा ने एक-एक विकेट लिया है।