यूरोपा लीग : चेल्सी ने विडी से खेला रोमांचक ड्रॉ
बुडापेस्ट (हंगरी), 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब चेल्सी ने गुरुवार देर रात यहां यूरोपा लीग के अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में एमओएल विडी के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला। हंगरी के क्लब के खिलाफ खेले गए इस ड्रॉ के बाद चेल्सी 16 अंकों के साथ ग्रुप-एल की तालिका में शीर्ष पर है। चेल्सी मैच शुरू होने से पहले ही अगले दौर में प्रवेश कर चुकी थी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन खराब फॉर्म से जुझ रहे स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा मुकाबले के दौरान चोटिल भी हो गए। उनके घुटने में चोट लगी जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मेहमान टीम ने मैच की दमदार शुरुआत की और लगातार अटैक करते हुए विडी के डिफेंस पर दबाव बनाया। 30वें मिनट में ब्राजील के विंगर विलियन ने फ्री-किक के जरिए गोल करते हुए चेल्सी को बढ़त दिला दी। हालांकि, मेहमान टीम की यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और दो मिनट बाद युवा खिलाड़ी इथन एम्पाडू के ओन गोल ने विडी को मुकाबले में बराबरी पर ला खड़ा किया।
दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने शानदार खेल दिखाया। लोइक नेगो ने 56वें मिनट में गोल करके विडी को पहली बार मैच में बढ़त दिला दी।
इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन चेल्सी ने मैच खत्म होने से पहले गोल दागा। मेहमान टीम के लिए दूसरा गोल स्ट्राइकर ओलिवर जिरू ने दागा।