लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| राफेल सौदे और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष व सत्ता पक्ष के सदस्यों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और विपक्ष के अन्य सदस्य लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के समीप पहुंचकर नारेबाजी व हंगामा करने लगे।
कांग्रेस के सदस्य राफेल सौदे की जांच कराने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग कर रहे थे, जबकि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के सदस्यों ने कावेरी जल विवाद मसले पर विरोध किया। वहीं, तेदेपा सदस्यों ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग की।
विरोध के दौरान, संसदीय मामलों के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “अब चूंकि राफेल पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया है। देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।”
भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा माफी मांगने की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
हंगामा जारी रहने पर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।