सचिन पायलट को CM बनाने के लिए समर्थक ने खून से लिखी राहुल गांधी को चिट्ठी
राजस्थान विधानसभा चुनाव में 101 सीट से कांग्रेस ने अपनी शानदार जीत दर्ज की हैं। इस जीत के बाद अब मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चुनौती सामने आ गयी हैं। राज्य में दो कद्दावर नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं।
आपको बता दें, दोनों ही नेता के समर्थक अपने चहेते नेता को सीएम की कुर्सी पर बैठे देखने चाहते हैं। एक समर्थक ने सचिन पायलट के लिए खून से एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है।
राहुल गांधी को संबोधित इस चिट्ठी में पायलट के समर्थक ने कहा कि ‘हम सभी राजस्थान के युवाओं की ओर से विनम्र अपील करते हैं कि राजस्थान में पिछले 5 साल से सचिन पायलट ने अपना खून पसीना बहाकर संघर्ष किया। उनका संघर्ष हम बेकार नहीं जाने देंगे।’
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि ‘आज शाम को तय हो जाएगा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पर्यवेक्षक अविनाश पांडे और केसी वेणुगोपाल जयपुर आ चुके हैं और लगातार विधायकों से मिल रहे हैं।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि सीएम कौन होगा, इसका फैसला हाईकमान लेगा। राज्य में युवा मुख्यमंत्री के सवाल पर पायलट ने कहा कि ‘भारत युवाओं का देश है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक पार्टी की सेवा की उनके अनुभव का लाभ लेना भी युवाओं की जिम्मेदारी है।’