‘हाथ’ को मिला ‘हाथी’ का साथ, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ
एमपी में कांग्रेस को बहुमत की सरकार बनाने के लिए दो सीटों की जरूरत है। जबकि बीजेपी को सात सीटों की।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की है। और बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई हैं। वहीं बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 और अन्य के खाते में 4 सीटें आई है। एमपी में कांग्रेस को बहुमत की सरकार बनाने के लिए दो सीटों की जरूरत है। जबकि बीजेपी को सात सीटों की।
इसी बीच बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने इस बात का ऐलान कर दिया है की उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस का समर्थन करेगी। एमपी में बसपा को दो सीटों पर जीत मिली है।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने बुधवार को विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कहा, कांग्रेस की कई नीतियों से हम सहमत नहीं हैं, फिर भी हमने फैसला किया है कि उसे मध्य प्रदेश और ज़रूरत हो तो राजस्थान में भी समर्थन देंगे। दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत से 2 सीट दूर है और बीएसपी ने 2 सीटें जीती हैं।