IANS

छग : करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार

धमतरी (छत्तीसगढ़), 9 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पदार्फाश कर इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.पी. चंदेल ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य मोबाइल के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं और बंद हो गए बीमा की राशि को वापस दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। सभी आरोपी दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं। ये दिल्ली में एक गिरोह के रूप में काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि धमतरी के सुभाष चंद जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके 2009 और 2010 में कराया गया बीमा जो बंद हो चुका है, उसकी राशि वापस दिलाने का झांसा अज्ञात लोगों के द्वारा फोन के जरिए दिया गया। आरोपियों के फोन पर दिए विभिन्न खातों में 85 लाख रुपये सुभाष ने जमा कराए। सुभाष को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को शिकायत की।

उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम आरोपियों की जांच में जुट गई। पुलिस ने जाल बिछाकर 31 अक्टूबर को आरोपी आशीष रंजन, संजय कुमार गुप्ता, ज्योजित सरकार, शक्ति पवार, राजीव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी और गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार नहीं हुआ था।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली में घूम रहा है। धमतरी पुलिस ने अपनी टीम भेजकर आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक कार, एटीएम, पैन कार्ड और मोबाइल जब्त किया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close