IANS

म्यांमार पर ट्वीट के लिए चौतरफा घिरे जैक

सैन फ्रांसिस्को, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी म्यांमार को एक पर्यटक गंतव्य के रूप में प्रचारित करने के लिए आलोचना का शिकार हुए हैं। जबकि देश मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर व्यापक तौर पर आरोपों का सामना कर रहा है। इससे पहले जैक पर नवंबर में भारत के अपने दौरे के दौरान हिंदू भावनाओं को आहत करने पर मामला भी दर्ज हुआ था। एक सिलसिलेवार ट्वीट में जैक ने कहा था कि उन्होंने मन की शांति के लिए नवंबर में उत्तरी म्यांमार की यात्रा की थी।

उन्होंने अपने 40 लाख प्रशंसकों को यात्रा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, “वहां के लोग खुशमिजाज हैं और खाना लाजवाब है।”

इस ट्वीट के बाद ट्विटर प्रमुख को व्यापक आलोचना झेलनी पड़ी। कुछ लोगों ने उनके ऊपर मुस्लिम रोहिंग्या अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

2017 में, रोहिंग्या आतंकवादियों द्वारा कई पुलिस चौकियों पर हमले किए जाने के बाद म्यांमार सेना ने हिंसक कार्रवाई शुरू की थी। हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था और मानवाधिकार संगठनों ने कहा था कि सेना ने खेतों को जला दिया था और मनमाने ढंग से हत्याएं व दुष्कर्म किए थे।

जैक के ट्वीट के जवाब में एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, “इस समय उनके लिए मुफ्त में एक पर्यटन विज्ञापन लिखना निन्दनीय है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close