हिमाचल : जोगिन्द्रनगर में एचआरटीसी डिपो और आईपीएच मंडल की घोषणा
शिमला, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को मंडी जिला के जोगिन्द्रनगर में हिमाचल पथ परिवहन निगम का डिपो तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंडल खोलने की घोषणा की। जोगिंद्रनगर स्थित रीतु कलामंच में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार इस माह की 27 तारीख को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है और यह अवधि उपलब्धियों से भरी रही है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री के साथ पठानकोट-जोगिन्द्रनगर रेल लाईन का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस ट्रैक को स्तरोन्नत किया जाएगा ताकि पठानकोट-जोगिन्द्रनगर के बीच यात्रा अवधि को मौजूदा नौ घण्टे से कम करके छह घंटे किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस रूट पर पारदर्शी छत वाली कोच भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मण्डी जिले के बल्ह क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में बतौर मुख्यातिथि आने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में इस माह की 27 तारीख को एक विशाल समारोह आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अगले सत्र से माध्यमिक पाठशाला शोरू को उच्च पाठशाला तथा उच्च पाठशाला गलू को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने लड़भड़ोल में आई.टी.आई. खोलने की घोषणा की। उन्होंने मकरेड़ी में उप तहसील खोलने तथा आयुर्वेद अस्पताल जोगिन्द्रनगर में 10 बिस्तरों की मौजूदा क्षमता को बढ़ाकर 30 बिस्तरों का करने की घोषणा की। उन्होंने गुम्मा में पशु औषधालय खोलने तथा निजी क्षेत्र के बी-फार्मा कॉलेज जोगिन्द्रनगर को अपनाने की घोषणा की। उन्होंने श्वान नसबंदी केन्द्र के लिए 15 लाख रुपये की घोषणा की।