IANS
अफगानिस्तान में मारे गए 10 लोगों में तालिबान का प्रमुख कमांडर भी
काबुल, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में रविवार को मारे गए कुल 10 आतंकियों में तालिबान का एक प्रमुख कमांडर मौलवी नसरतुल्लाह भी शामिल है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए दौलताबाद जिले में तालिबान की एक सभा पर रविवार तड़के हमला किया, जिसमें 10 आतंकी घटनास्थल पर मारे गए।
अधिकारी के अनुसार, जारी अभियानों में 15 अन्य आतंकवादी गिरफ्तार भी किए गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि नसरतुल्ला फरयेब प्रांत में तालिबान का एक महत्वपूर्ण कमांडर था और उसका खात्मा इलाके में तालिबान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
तालिबान आतंकियों ने अभी तक इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है।