ये ExitPolls चौंकाने वाले हैं, आंकड़ों पर आसानी से भरोसा नहीं होगा
विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आने वाले हैं ऐसे में उससे पहले आए एग्जिट पोल ने सियासी दलों को चौंका दिया है। एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए बुरी खबर आई है, पोल में बीजेपी की सीटें बड़ी संख्या में गिरी हुई दिख रही हैं।
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार की वापसी होना मुश्किल लग रहा है। इंडिया टुडे के सर्वे में बीजेपी को 111 सीट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त मिलती हुई दिख रही है।
पोल के मुताबिक इस बार कांग्रेस को 113 सीटें मिल सकती हैं। लेकिन बहुमत दोनों ही दलों को मिलता हुआ नहीं नज़र आ रहा है।
राजस्थान का एग्जिट यह पता रहा है कि कांग्रेस इस चुनाव में विजेता साबित हो सकती है और वो भी भारी मतो से। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 130 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी का यही हाल है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 90 में से 60 सीट मिलने का अनुमान है, वहीं बीजेपी पोल में महज 26 सीटों पर सिमटती दिख रही है।