IANS

पंजाब में सीमांत किसानों के 1,771 करोड़ रुपये के कर्ज माफ

चंडीगढ़, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| पंजाब सरकार की किसान कर्ज राहत योजना के तहत मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को चार जिलों में 1,09,730 सीमांत किसानों को वाणिज्यिक बैंकों के 1,771 करोड़ रुपये के कर्ज से राहत दी है। मुख्यमंत्री ने 2.5 से 5 एकड़ जमीन वाले किसानों के लिए छूट योजना में विस्तार किया है।

अमरिंदर सिंह ने यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर पटियाला जिले के बारान गांव में एक समारोह में कहा, “यह रकम सीधे किसानों के वाणिज्यिक बैंकों के खाते में स्थानांतरित की जा रही है और यह प्रक्रिया कल तक पूरी हो जाएगी।”

कर्ज राहत योजना के इस चरण में शामिल किसान पाटियाला, लुधियाना, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब जिलों के हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले चरण में सामुदायिक और वाणिज्यिक बैंकों से कर्ज लेनेवाले 2.5 से 5 एकड़ जमीन रखनेवाले किसानों को शामिल किया जाएगा।

अमरिंदर सिंह ने छूट योजना के क्रियान्वयन के बाद अगले चरण में जमीनहीन मजदूरों के कर्ज माफ करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सीमांत किसानों को 2 लाख रुपये की कर्ज छूट दी गई है और छोटे किसानों को भी छूट दी गई है, जिन्होंने 2 लाख रुपये तक का कर्ज लिया था।

उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत सामुदायिक बैकों से कर्ज लेनेवाले 3.18 लाख सीमांत किसानों को कुल 1,815 करोड़ रुपये का राहत दिया गया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close