मस्क की बोरिंग कंपनी ने अमेरिका में पहले सुरंग की लांचिंग टाली
सैन फ्रांसिस्को, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| एलन मस्क की अवसंरचना और सुरंग निर्माण कंपनी, बोरिंग कंपनी ने अमेरिका के लॉस एंजेल्स में अपने पहले सुरंग की बहुप्रतीक्षित लांचिंग स्थगित कर दी है। मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया, “बोरिंग कंपनी के उत्पाद की 18 दिसंबर को लांचिंग किसी सुरंग के खुलने से अधिक थी। इसमें पूरी तरह से वैध स्वायत्त ट्रांसपोर्ट कारों और जमीन से सुरंग तक कार को ढोनेवाली लिफ्टें शामिल हैं।”
कंपनी ने पहले 10 दिसंबर को सुरंग खोलने की तैयारी की थी और कहा था कि सुरंग के अंदर की इलेक्ट्रिक परिवहन प्रणाली को वे लोगों द्वारा परीक्षण के लिए खोलेंगे।
मस्क ने कहा है कि लांच को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले अक्टूबर में मस्क ने घोषणा की थी कि बोरिंग कंपनी ने सुरंग का काम पूरा कर लिया है और वे इसे जनता के लिए 10 दिसंबर को खोल देंगे।
मस्क के मुताबिक, कंपनी सुरंग के निकास द्वार पर एक वॉचटॉवर का निर्माण कर रही है, जिसमें सुरंग से निकाली गई मिट्टी से बनाई गई ईटों का इस्तेमाल किया जा रहा है।