IANS

आरपी संजीव गोयनका समूह को एफएमसीजी से 1,000 करोड़ आय की उम्मीद

कोलकाता, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| आरपी संजीव गोयनका समूह को अगले साल जून तक एफएमसीजी कारोबार से सालाना 1,000 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होने की उम्मीद है। समूह के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने यहां गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “एफएमसीजी व्यवसाय का मासिक कारोबार तकरीबन 50 करोड़ रुपये का है और मेरा मानना है कि हमें मार्च तक 70 करोड़ और जून तक 90 करोड़ रुपये मासिक हासिल करना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सालाना कारोबार 600 करोड़ रुपये है और अगले साल जून में यह बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये हो सकता है।

उन्होंने कहा, “हमने अपने उत्पाद दुबई, सिंगापुर, ओमान और कतर को निर्यात करना शुरू कर दिया है।”

उनके अनुसार, समूह ने ‘टू यम’ ब्रांड के साथ एफएमसीजी कारोबार की शुरुआत की थी और 17 महीने में वेस्टर्न स्नैक्स मार्केट की 3.5 फीसदी हिस्सेदारी पर ब्रांड ने कब्जा कर लिया है। कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी ने एविटा ब्रांड का अधिग्रहण किया है।

गोयनका ने कहा कि समूह को हाल ही में लाए गए ‘करारे’ से मासिक 10 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close