IANS

यूनेस्को अधिकारी ने सीरियाई पत्रकारों की हत्या की निंदा की

पेरिस, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की महानिदेशक ऑड्री अजौले ने सीरिया के विद्रोही नियंत्रित उत्तरी इदलिब प्रांत में पत्रकार रायद फेरस और हमौद जनीद की पिछले महीने हुई हत्या की निंदा की है। ऑड्री ने अपराधियों को सजा देने की भी मांग की है।

ऑड्री ने काफरानबल में 23 नवंबर को हुई हत्या का हवाले देते हुए कहा, “मैं रायद फेरस और हमौद जनीद की हत्या की निंदा करती हूं।”

उन्होंने कहा, “फेरस और जनीद प्रतिबद्ध पत्रकार थे जो सालों से खुद को खतरे में डालकर लोगों तक सूचनाएं पहुंचा रहे थे। मैं स्थानीय अधिकारियों से इस अपराध की जांच करने और अपराधियों को सजा दिलाने और इसके साथ ही क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान करती हूं।”

बता दें कि ‘रेडियो फ्रेश’ में काम करने वाले दोनों पत्रकारों की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close