ओडिशा : मोदी, राहुल दिसंबर में करेंगे दौरा
भुवनेश्वर, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वर्ष 2019 में होने वाले विधानसभा व आम चुनावों से पहले इस महीने ओडिशा के दौरा करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओडिशा के प्रभारी अरुण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 दिसंबर को खुरदा में एक बड़ी सार्वजनिक रैली में भाग लेने के लिए ओडिशा का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम की जल्द घोषणा की जाएगी।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अध्यक्ष राहुल गांधी भी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ओडिशा का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दौरा पक्का है, लेकिन दौरे की तारीख तय की जानी है।
पटनायक ने कहा कि राहुल गांधी के यहां दो दिवसीय दौरे-22 व 23 दिसंबर या 27 या 28 दिसंबर को आने की संभावना है।
संयोग से मोदी व राहुल गांधी के दौरे का कार्यक्रम ऐसे समय बन रहा है जब सत्तारूढ़ बीजू जनता दल 26 दिसंबर को अपना स्थापना दिवस माना रही होगी।