5जी स्मार्टफोन के लिए ‘एटी एंड टी’ भी सैमसंग के साथ काम कर रहा
सैन फ्रांसिस्को, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी टेलीकॉम कैरियर वेरीजॉन के सैमसंग के साथ 5जी स्मार्टफोन की घोषणा करने के बाद एटी एंड टी ने भी अपनी 5जी डिवाइस लाइन अप बढ़ाते हुए 2016 के पहले छह महीनों में दक्षिण कोरियाई कंपनी के साथ 5जी स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा की है। एटी एंड टी 2018 के अंत तक ऐसी परियोजना लाने की योजना बना रही है कि उपभोक्ताओं को 5जी नेटवर्क की पूरी सुविधा मिल सके।
एटी एंड टी मोबीलिटी एंड एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष डेविड क्रिस्टोफर ने कहा, “5जी सिर्फ नेटवर्क से आगे भी होने वाला है। इससे ग्राहक निकट भविष्य में अप्रत्याशित संभावनाओं से जुड़ सकेंगे।”
उन्होंने मंगलवार रात दिए अपने बयान में कहा, “सैमसंग के साथ हमारी योजना अपने ग्राहकों को प्रौद्योगिकी और नवाचार का सर्वश्रेष्ठ देने की है। हमने 5जी के जिस भविष्य की कल्पना की है, वह सिर्फ शुरुआत है, बतौर उपभोक्ता, यह शानदार समय है।”
एटी एंड टी अमेरिका का पहला निर्माण केंद्रित 5जी इन्नोवेशन जोन बनाने के लिए भी सैमसंग के साथ काम कर रहा है।
एटी एंड टी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि भविष्य की स्मार्ट फैक्ट्रीज 5जी कनेक्टेड सेंसर्स से लैस होंगी।”
एटी एंड टी ने उसके मोबाइल और 5जी नेटवर्क बनाने के लिए सितंबर में सैमसंग को चुना था।