पत्नी की गुमशुदगी मामले में पति गिरफ्तार
कैनबरा, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई पुलिस ने पत्नी की गुमशुदगी मामले में सिडनी में पति को गिरफ्तार किया है। 1982 में महिला के गायब होने की घटना आपराधिक पॉडकास्ट का विषय बन गई थी।
न्यू साउथ वेल्स के अधिकारियों ने कहा कि 70 वर्षीय क्रिस डॉसन को लिनेट डॉसन की हत्या में आरोपी बनाया जाएगा। उसे क्वीन्सलैंड में गिरफ्तार किया गया और न्यू साउथ वेल्स लाया जाएगा।
बीबीसी के मुताबिक, डॉसन ने पत्नी की हत्या करने की बात से इनकार किया है, जिससे उसके दो बच्चे हैं। उसने कहा कि उसकी पत्नी ने एक धार्मिक समूह के लिए परिवार को छोड़ दिया था।
साल 2018 की शुरुआत में परिवार के सिडनी स्थित पूर्व घर में जांच में नए सबूत नहीं मिले। हालांकि, पुलिस ने बुधवार को कहा कि यह गिरफ्तारी नए सिरे से तीन साल की जांच के बाद की गई है।
अधीक्षक स्कॉट कुक ने संवाददाताओं को बताया, “हम इस मामले को लेकर आश्वस्त हैं। हम लिनेट डॉसन के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश करना नहीं छोड़ेंगे। लेकिन हमारे नजरिए से इस मामले को अंतिम रूप देना ठीक नहीं है।”
‘ज्ञात व्यक्ति’ के खिलाफ हत्या का आरोप लगाने के लिए दो अलग-अलग जांच की सिफारिश की गई है।
अभियोजकों ने हालांकि, इससे पहले कहा था कि आरोप लगाने के लिए सबूत पर्याप्त नहीं हैं। लिनेट डॉसन का कोई सुराग नहीं मिला है।