आईएएएफ ने 2019 में भी बरकरार रखा रूसी एथलीटों पर लगा प्रतिबंध
मोनाको, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने अगले साल भी रूस के एथलीटों पर लगे प्रतिबंध को बरकरार रखा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतिबंध के कारण रूसी एथलीट अगले साल भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि आईएएएफ ने साल 2015 में डोपिंग मामले में रूस पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया था और यह तब तक बना रहेगा, जब तक मॉस्को की पूर्व डोपिंग रोधी प्रयोगशाला से नमूने और डेटा उपलब्ध नहीं कराए जाते।
रूस पर आईएएएफ की टास्क फोर्स के प्रमुख रूने एंडरसन ने कहा, “आशा है कि इस साल के अंत में वे सभी डाटा पेश कर देंगे। इससे आगे मैं किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं दे सकता। हमें यह सीधे तौर पर पहुंचाया जाएगा। इसका हमें कोई आश्वासन नहीं मिला है।”
एंडरसन ने कहा, “विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी को आश्वासन दिया गया है और वाडा ने इस आश्वासन पर डाटा के लिए 31 दिसम्बर की तारीख तय की है।”
यह नौंवी बार है, जब आईएएएफ ने रूस की प्रतिबंध को हटाने की अपील को खारिज किया है। इसके साथ ही आईएएएफ ने यह भी घोषणा की है कि यूरोपीय चैम्पियनशिप का आयोजन अगले साल अगस्त में बर्लिन में होगा।