मप्र में कांग्रेस ने व्यापमं के आरोपी को बनाया महासचिव
भोपाल, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में विधानसभा के लिए मतदान होने के बाद कांग्रेस ने पार्टी संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। नई नियुक्ति में संजीव सक्सेना को प्रदेश इकाई का महासचिव बनाया है, सक्सेना पिछले दिनों व्यापमं घोटाले में जेल में भी रहे हैं।
पार्टी के प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष चंद्र प्रभाष शेखर की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मंशानुसार संजीव सक्सेना को प्रदेश इकाई का महासचिव नियुक्त किया गया है।
सक्सेना व्यापमं मामले में जेल में रहे हैं। इससे पहले पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मसानी को वारा-सिवनी से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस हमेशा चौहान के रिश्तेदारों पर व्यापमं में शामिल होने का आरोप लगाती रही और फिर मसानी को उम्मीदवार बना दिया। पार्टी में इन फैसलों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
सक्सेना पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में थे और पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने का वादा किया था, संभावना जताई जा रही है कि उसी वादे के मुताबिक, सक्सेना को महासचिव बनाया गया है।