क्योरा के 10 करोड़ यूजर्स के आंकड़े चोरी
सैन फ्रांसिस्को, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया के प्रसिद्ध प्रश्नोत्तर प्लेटफार्म क्योरा के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारियां चोरी हो गई हैं, जिसमें उनके नाम, ईमेल पते और एनक्रिप्टेड पासवर्ड शामिल हैं। क्योरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडम डी. एंजेलो ने सोमवार रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “गुमनाम रूप से लिखनेवाले यूजर्स के आंकड़े इस चोरी से प्रभावित नहीं हुए हैं, क्योंकि हम उनके आंकड़ों को स्टोर नहीं करते हैं।”
क्योरा को इस सेंधमारी का पता 30 नवंबर को लगा, जिसमें पाया गया कि किसी तीसरे पक्ष ने उसकी एक प्रणाली तक पहुंच कर ग्राहकों के डेटा तक पहुंच हासिल कर ली है।
डी. एंजेलो ने कहा, “हम इसके कारणों की जांच कर रहे हैं, साथ ही अपनी आंतरिक सुरक्षा को भी सुदृढ़ करने पर काम कर रहे हैं। हमने एक प्रमुख डिजिटल फोरेंसिक और सिक्युरिटी फर्म की मदद ली है।”
उन्होंने कहा, “हम स्थिति की जांच के लिए तेजी से काम कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं। किसी चिंता या असुविधा के लिए हमें बेहद खेद है।”
क्योरा की स्थापना फेसबुक के पूर्व प्रौद्योगिकी अधिकारी डी. एंजेलो ने साल 2009 में की थी।
कैलिफोर्निया के माउंटन व्यू स्थित मुख्यालय वाली इस कंपनी के 30 करोड़ से ज्यादा मासिक यूनिक विजिटर्स हैं।