IANS

रोहिंग्या शरणार्थियों की नौका इंडोनेशिया पहुंची

जकार्ता, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| बीस रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ एक नौका मंगलवार को इंडोनेशिया के आचेह प्रांत के तट पर पहुंच गई। खोज एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी सुहेंग्की ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि 13 से 50 साल उम्र के शरणार्थी मंगलवार सुबह मछुआरों के गांव कुआला इडी पहुंचे।

सुहेंग्की ने कहा कि सभी रोहिंग्या शरणार्थियों का स्वास्थ्य अच्छा है और वे कुआला इडी स्थित सैन्य चौकी में आव्रजन अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी तय करेंगे कि उन्हें कहां रखना है।

अधिकारियों को यह भी पता लगाना है कि ये रोहिंग्या कहां से आए हैं और इन्होंने इतना लंब वक्त समुद्र में कैसे बिताया।

गैर लाभकारी संस्था गेउटानयोइ फाउंडेशन के निदेशक रिमाशाह पुतरा के मुताबिक, जिस लकड़ी की नौका में रोहिंग्या सवार थे, उसमें मलेशिया पहुंचने के लिए पर्याप्त पेट्रोल था। म्यांमार और बांग्लादेश से भागने वाले रोहिंग्याओं के लिए मलेशिया सामान्य गंतव्य है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close