राकेश शर्मा प्रेरक भारतीय हीरो : महेश मथाई
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री और विंग कमांडर राकेश शर्मा (सेवानिवृत्त) की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ का निर्देशन कर रहे महेश मथाई का कहना है कि वह एक प्रेरकभारतीय हीरो हैं। रूसी दूतावास में यहां सोमवार को शर्मा की एक पेंटिंग का अनावरण किया गया। कार्यक्रम ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में उपस्थित मथाई ने आईएएनएस से कहा, “रूसी दूतावास द्वारा राकेश को सम्मानित करते देखना शानदार लगा। राकेश एक प्रेरक भारतीय नायक हैं और इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
सोवियत इंटरकोस्मोस मिशन के हिस्से के रूप में शर्मा ने 1984 में सोयूज अंतरिक्ष यान के जरिए अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, तो उन्होंने आज प्रतीकबन चुकी पंक्ति को उच्चारित किया था -‘सारे जहां से अच्छा’।
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह फिल्म का शीर्षक है, जो शर्मा के जीवन की कहानी बताएगी।
बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर असल जिंदगी के हीरो और उनकी प्रेरक कहानी पर फिल्म बना रहे हैं।
आमिर की माने तो पहले उन्हें इस फिल्म के लिए तय किया गया था, लेकिन अब शाहरुख खान इस ‘अद्भुत कहानी’ का हिस्सा बनेंगे।
हालांकि, सिद्धार्थ कपूर ने अपनी हाल की बातचीत में आईएएनएस से कहा कि वे जल्द ही फिल्म में अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाने वाले अभिनेता के नाम की घोषणा करेंगे।
यह फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज होगी।