सिद्धू का ‘captain’वाला बयान पड़ा उन पर भारी, साथी नेता मांग रहे इस्तीफा
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी उनको सुर्खियों में ला दी है। पाकिस्तान से लौटने के बाद उनके कैप्टन वाले बयान पर अब उन्हीं के मंत्रियों ने उनपर हमला बोल दिया है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में बयान दिया था कि उनके कैप्टन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं। इस बयान के बाद पंजाब सरकार के कई मंत्रियों ने सिद्धू के इस्तीफा मांग की है।
03 दिसंबर यानि की सोमवार को पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक है, ऐसे में इस मुद्दे पर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इसके साथ साथ कैबिनेट सिद्धू से या तो बयान वापस लेने को या माफी मांगने को कह सकती है।
क्या था मामला –
करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए सिद्धू पाकिस्तान गए थे, उन्होंने कहा था कि वो राहुल गांधी के कहने पर वहां गए थे। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान जाने के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सेना के कैप्टन हैं, उनके कैप्टन राहुल गांधी हैं। कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के कैप्टन भी राहुल गांधी ही हैं।