एनडीएफबी के 9 कार्यकर्ता गिरफ्तार
गुवाहाटी, 2 दिसंबर (आईएएनएस)| सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी गुट के नौ कार्यकर्ताओं को असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ए.पी. खोंकसई ने यहां कहा कि ये कार्यकर्ता म्यांमार में अपना प्रशिक्षण पूरा कर असम लौट रहे थे।
उन्होंने कहा कि म्यांमार में प्रक्षिण प्राप्त कर यहां विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वापस लौट रहे एनडीएफबी (एस) के कार्यकर्ताओं के बारे में पिछले दो महीनों में जमीनी सूत्रों से जानकारी जुटाई गई थी।
खोंगसई ने कहा, “म्यांमार स्थित प्रशिक्षण शिविर से भारत में घुसपैठ करने के दौरान पूरे समूह का भांडाफोड़ कर दिया गया। उनके घुसपैठ के रास्ते में घात लगाकर हमला किया गया और सभी नौ कार्यकर्ताओं को दबोच लिया गया।”
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान एक-47, एके-56, पिस्तौलों सहित कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।