आईएसएल-5 : लीग में जिंदा रहने के लिए दिल्ली चाहिए सिर्फ जीत (प्रीव्यू)
नई दिल्ली 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली डायनामोज हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में अगले चरण की दौड़ से बाहर होती जा रही है। पिछले सीजन में भी यह टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। बीते सीजन की नाकामी के बाद इस टीम के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि उनकी टीम वापसी करते हुए पांचवें सीजन में बेहतर प्रदर्शन करेगी। लेकिन लीग के पांचवें सीजन में आधे सफर गुजर जाने के बाद भी उसे अब तक पहली जीत नहीं मिली है।
दिल्ली 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है और सोमवार को उसका सामना जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मुम्बई सिटी एफसी से होना है। यह मैच जीतना दिल्ली के लिए अनिवार्य है क्योंकि इसी से उसकी आगे जाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
दिल्ली की टीम एक या दो मैचों को छोड़ दिया जाए तो हर मैच में अच्छा खेली है लेकिन वह अपने सामने आए मौकों को नहीं भुना पाई है। अगर वह आगे के मैचों में भी सामने आए मौकों को नहीं भुना पाती है तो उसके लिए आगे के सफर की कल्पना करना बेकार है।
ऐसे में जोसफ गोम्बोउ की टीम को वह करके दिखाना होगा, जो वह अब तक नहीं कर पाई है। गोम्बोउ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें एक अच्छी टीम के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है। मुम्बई सिटी एफसी अच्छी है और हमारी स्थिति यह है कि 10 मैचों के बाद भी हम जीत नहीं हासिल कर सके हैं। हम इस टीम के खिलाफ अच्छा खेलते हुए आगे का सफर जारी रखना चाहते हैं।”
दिल्ली की टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन फिनिशिंग के मामले में यह दूसरी टीमों से पीछे रह जा रही है। गोम्बोउ को आशा है कि उनके खिलाड़ी इस विभाग में सुधार करते हुए एक इकाई के तौर पर खेलते हुए सीजन की पहली जीत हासिल करेंगे।
दिल्ली की टीम ने 10 मैचों से सिर्फ चार अंक जुटाए हैं।
वहीं, मुम्बई की टीम नौ दिनों में तीन मैच खेलेगी। इनमें से दो मैच घर से बाहर होने हैं। कोच जॉर्ज कोस्टा की टीम ने दिल्ली को अपने घर में 2-0 से हराया था लेकिन इसके बावजूद मुम्बई के कोच दिल्ली की टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं।
कोस्टा ने कहा, “अगर आप दिल्ली के खेल को नहीं देखेंगे और सिर्फ तालिका में उसके स्थान को देखेंगे को आपको निराशा मिलेगी। आप जब इस टीम का खेल देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह टीम वाकई अच्छा खेल रही है। हमें इस टीम का सम्मान करना चाहिए और इसी अनुसार अपनी रणनीति बनानी चाहिए।”
मुम्बई की टीम ने इस सीजन में घर से बाहर अच्छा खेल दिखाया है। उसने चार में से तीन मैच जीते हैं लेकिन मुम्बई की टीम ने काफी कम गोल किए हैं। दिल्ली और मुम्बई ने इस सीजन में सात-सात गोल किए हैं, जो इस साल का संयुक्त न्यूनतम योग है।
मुम्बई के खाते में आए सात गोलों में से छह विदेशी खिलाड़ियों ने किए हैं जबकि दिल्ली के लिए सात में से पांच गोल भारतीय खिलाड़ियों ने किए हैं।