IANS

मोहित ने अंहकार तोड़ने का महत्व समझा

मुंबई, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता मोहित मलिक का कहना है कि महत्वाकांक्षी कलाकारों ने उन्हें अहंकार तोड़ने का महत्व सिखाया है।

मोहित इन दिनों ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में एक पिता की भूमिका में नजर में हैं।

मोहित दो शोज में काम करने वाले थे और उनके शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन एक साल तक इंतजार के बाद भी उनमें से कोई शो शुरू नहीं हुआ।

मोहित ने कहा, “वह एक कठिन समय था, लेकिन बाद में यह भी मेरे लिए एक आर्शीवाद की तरह साबित हुआ।”

सफलता का स्वाद चखने के बाद ये प्रोजेक्ट्स छूटने पर परेशान होने के स्थान पर मोहित ने नए सिरे से कौशल सीखने पर ध्यान केंद्रित किया।

मोहित ने एक बयान में कहा, “मैंने अतुल मोंगिया की एक वर्कशॉप में भाग लिया, जिन्होंने कई लोगों को सिखाया है, कई कलाकारों को स्टार बनाया है। उनसे प्रशिक्षण लेना जिंदगी को बदलने जैसा है। मैं वर्षो बेहतरीन काम करके अच्छा नाम कमा चुका था, लेकिन मैने नए महत्वाकांक्षी कलाकारों के साथ फिर से नए सिरे से सीखना शुरू किया जिससे मुझे अपना अहंकार तोड़ने का महत्व सिखाया। मुझे एक नया परिप्रेक्ष्य मिला।”

उन्होंने कहा, “आप कुछ भी नया सीखने के लिए कभी भी बड़े नहीं होते। मैं शो में दो छोटी लड़कियों के साथ काम कर रहा हूं और उनसे भी मैं काफी कुछ सीख रहा हूं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close