IANS

ब्रिक्स नेताओं का डब्ल्यूटीओ सुधार पर साझा रुख

ब्यूनस आयर्स, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्रिक्स देशों के नेताओं ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार पर साझा रुख का ऐलान किया। ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने जी20 सम्मेलन से इतर एक अनौपचारिक बैठक की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्रिक्स देशों के बीच सहमति बनी कि दस्तावेज के अनुरूप बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को पूर्ण समर्थन दिया जाना चाहिए और यह सुनिश्ति हो कि व्यापार पारदर्शी, बिना किसी भेदभाव के, खुला और समावेशी हो।

इस दस्तावेज में डब्ल्यूटीओ के सभी सदस्यों से आह्वान किया गया कि वे एकपक्षीय प्रणाली और संरक्षणवाद का विरोध करें।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close