IANS

ओप्पो 2019 में आरएंडडी में निवेश करेगी 10 अरब युआन

शेनझेन (चीन), 29 नवंबर (आईएएनएस)| चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 2019 में अपने वैश्विक बाजारों में अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) पर 10 अरब युआन (करीब 1.43 अरब डॉलर) का निवेश करेगी।

आरएंडडी निवेश में वृद्धि के साथ, कंपनी अपनी आपूर्ति श्रृंखला को एकीकृत करेगी और अपनी प्रौद्योगिकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता का निर्माण करेगी।

ओप्पो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी चेन ने कंपनी की प्रौद्योगिकी-केंद्रित ‘2018 ओप्पो टेक्नॉलजी एक्जीबिशन’ में घोषणा की कि कंपनी आरएंडडी पर किए जाने वाले निवेश में साल 2019 में 10 अरब युआन का निवेश करेगी, जो साल-दर-साल आधार पर 150 फीसदी की वृद्धि दर है और कंपनी हर साल निवेश में वृद्धि जारी रखेगी।

चेन ने जोर देकर कहा, “5 जी एक प्रचलन है जिसे ओप्पो को अपनाना चाहिए। 5 जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला पहला निर्माता बनने के प्रयास के अलावा, ओप्पो 5जीप्लस युग में एप्लिकेशन में अवसरों की तलाश कर रहा है, जो 5जी का मूल्य निर्धारित करेगी।”

ओप्पो ने 2015 में अपनी 5 जी टीम की स्थापना की थी और 5 जी मानकों को लेकर आरएंडडी शुरू किया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close