IANS

मेलानिया ट्रंप का नशे की लत पर ध्यान देने का आग्रह

वाशिंगटन, 29 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने नशे की लत को अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब ड्रग संकट बताया है और सार्वजनिक रूप से इस पर ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को वर्जीनिया के लिंचबर्ग में लिबर्टी यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान मेलानिया ने नशे की लत के घातक प्रभाव को समझने और ड्रग पर निर्भरता के कलंक को मिटाने के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि नशे की लत एक बीमारी की तरह है, जिसने हमारे देश को चपेट में ले रखा है और इस ओर सार्वजनिक रूप से ज्यादा चर्चा कराने की बात की, जिससे लोगों को इससे छुटकारा पाने में मदद मिल सके।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस संकट के चलते ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल’ घोषित कर दिया है।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के मुताबिक, अमेरिका में हर रोज 130 से ज्यादा लोग नशीले पदार्थो के ओवरडोज के कारण मरते हैं।  

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close