IANS

फेसबुक स्थानीय खबरों तक यूजर्स की पहुंच बनाने में जुटा

सैन फ्रांसिस्को, 29 नवंबर (आईएएनएस)| सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने स्थानीय खबरों और सामुदायिक जानकारियों के लिए अपने फीचर ‘टुडे इन’ का विस्तार कर रहा है। इसका उद्देश्य स्थानीय कस्बों और शहरों की खबरों और जानकारी तक लोोगं की आसान पहुंच बनाना है।

फेसबुक के ‘लोकल न्यूज एंड कम्यूनिटी इंफॉर्मेशन’ की प्रोडक्ट मैनेजर एंथेया वॉटसन स्ट्रोंग ने बुधवार को बयान में कहा, “यह अब अमेरिका के लगभग 400 शहरों में उपलब्ध है और हमने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया है।”

फेसबुक ने कहा कि वह इसे जल्द ही और व्यापक रूप से फैलाना चाहता है।

स्ट्रोंग ने कहा, “इसके अतिरिक्त हमने नई बस्तियों, स्थानों में स्थित समुदायों में भी आसपास के क्षेत्रों की जरूरी जानकारी जोड़कर ‘टुडे इन’ का परीक्षण शुरू किया है।”

‘टुडे इन’ फेसबुक एप पर स्थानीय समाचारों और सामुदायिक जानकारियों को अलग-अलग खंडों में इकट्ठा करता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close