Main Slideराष्ट्रीय

KISAN vs SARKAR : क्या गुस्साए किसान की बातें इस बार सुनेगी सरकार

कर्जमाफी और फसलों की लागत से डेढ़ गुना कीमत की मांग को लेकर दिल्ली में 30 नवंबर को किसान मार्च में शामिल होने देश भर से आए किसानों की भारी भीड़ जमा होने लगी है।

देश भर के कई राज्यों के किसान दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंच रहे हैं। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसान 29 नवंबर को सुबह से ही बिजवासन से पैदल चल कर शाम पांच बजे तक रामलीला मैदान पहुंचेंगे, जहां 30 नवंबर को सुबह संसद होगी।

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान नेता योगेंद्र यादव के नेतृत्व में किसान ये मार्च कर रहे हैं। किसान मुक्ति मार्च के नाम से यह यात्रा बिजवासन से महिपालपुर, धौला कुआं, हिमाचल सदन, ताल कटोरा से कनाट प्लेस होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

किसान मुक्ति मार्च में उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close