भारत में शुरू हुआ लघु फिल्मों का चैनल
मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)| भारत में लघु फिल्मों के प्रशंसक अब लघु फिल्मों का आनंद ‘शॉर्ट्सटीवी’ पर ले सकते हैं जिसने इसके लिए टाटा स्काई के साथ साझेदारी की है। इस चैनल को मंगलवार को लॉन्च किया गया।
इस दौरान एक पैनेल चर्चा भी हुई जिसमें शॉर्ट्स इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्टर पिल्चर, टाटा स्काई के चीफ कंटेट अधिकारी अरुण उन्नी, वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो की एक फिल्म निर्माता क्रिस्टीना रीड, भारतीय अभिनेत्री रसिका दुग्गल और फिल्मकार जॉन ब्लूम ने भाग लिया।
इस मौके पर अपनी लघु फिल्म ‘चटनी’ के बारे में बात करते हुए रसिका ने कहा, “फिल्म निर्माता टिस्का चोपड़ा, जो एक प्रसिद्ध अभिनेत्री भी हैं, और मैं इस बात से परेशान थे कि हमारी किसी भी फिल्म को अच्छा एक्सपोजर और रिलीज नहीं मिला जिसका कारण था कि रिलीज के समय हमें अच्छे वितरक नहीं मिले।”
उन्होंने कहा, “इसलिए हमने इस पर कुछ करने का फैसला किया। टिस्का ने चटनी की कहानी लिखी और फिर हमने फिल्म बनाई और खुद को इस तरह की भूमिकाएं निभाने दीं जिनकी हम बतौर महिलाएं अधिकारी हैं।”
वहीं, ऑस्कर विजेता लघु एनिमेशन फिल्म ‘फीस्ट’ की निर्माता रीड ने कहा कि लघु फिल्म की सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इन्हें बिना अधिक संसाधनों के कोई भी बना सकता है।