अफगानिस्तान में पोलियो पीड़ितों की संख्या 20 हुई
काबुल, 28 नवंबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान में दक्षिणी क्षेत्र में पोलियो का एक और मामला मिलने के बाद इस वर्ष पोलियो के मामलों की कुल संख्या 20 हो गई है। जन-स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा, “पोलियो का नया मामला दक्षिणी प्रांत उरुज्गन के शहीदे-ए-हसास जिले में पाया गया। इसके साथ ही इस जिले में पोलियो के कुल दो मामले हो गए हैं।”
लकवाग्रस्त तीन वर्षीय बच्चे का कभी टीकाकरण नहीं हुआ था क्योंकि उसके घर वालों ने टीकाकरण से इंकार कर दिया था।
इस वर्ष अब तक दक्षिणी अफगानिस्तान में पोलियो के कुल 14 मामले पाए गए हैं और पूर्वी अफगानिस्तान में छह मामले पाए गए हैं।
बयान के अनुसार, पोलियो विषाणु तेजी से बढ़ सकता है और इसका एकमात्र इलाज टीकाकरण है।
इस बीमारी के खिलाफ अभियान चलाने में वर्तमान में चल रहे आपातकाल और हिंसात्मक वातावरण बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।