IANS

गूगल ने ऑनलाइन विज्ञापनों के लिए डिज्नी से समझौता किया

सैन फ्रांसिस्को, 28 नवंबर (आईएएनएस)| प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल का कहना है कि वह अब विभिन्न माध्यमों पर लाइव स्ट्रीमिंग और ‘डायरेक्ट टू कस्टमर’ भेजे जाने वाले कंटेंट पर डिज्नी, एबीसी, ईएसपीएन, मार्वल, पिक्सार और स्टार वार्स जैसे डिज्नी ब्रांड्स का विज्ञापन करेगा। गूगल के मुख्य व्यापारिक अधिकारी फिलिप शिंडलर ने एक ब्लॉग में लिखा, “गूगल के साथ अपने वैश्विक रणनीतिक संबंधों के तौर पर डिज्नी अपने सभी वैश्विक डिजिटल वीडियो और डिस्प्ले बिजनेस ‘गूगल एड मैनेजर’ पर लाएगा।”

इस साझेदारी के साथ डिज्नी अपने वीडियो विज्ञापन बिना किसी मेहनत के वेब, मोबाइल एप्स पर दिखाने के साथ-साथ लाइव कार्यक्रमों के लिए तथा कनेक्टेड टीवी के माध्यम से स्ट्रीमिंग कर सकेगा।

उन्होंने कहा, “साथ में हमने डिज्नी के लिए एक उन्नत विज्ञापन बनाने की योजना बनाई है जिससे लोगों के दिल, दिमाग और स्क्रीन पर हर जगह प्रीमियम वीडियो कंटेंट का जादू लाने के लिए डिवाइसेज, प्लेटफॉर्म और लिविंग रूम से आगे निकल जाएगी।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close