गूगल की ‘ड्रैगनफ्लाई’ परियोजना के खिलाफ कर्मियों ने खोला मोर्चा
सैन फ्रांसिस्को, 28 नवंबर (आईएएनएस)| अपने सार्वजनिक विरोध प्रदर्शनों को दोहराते हुए प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के सैकड़ों कर्मियों ने एक सार्वजनिक पत्र लिखकर कंपनी से उसके ‘प्रोजेक्ट ड्रैगनफ्लाई’ को वापस लेने की मांग की है। गूगल इस परियोजना के तहत चीनी बाजार के लिए सेंसर्ड सर्च इंजन लाने का प्रयास कर रहा है। ‘मीडियम’ में मंगलवार को प्रकाशित गूगल कर्मियों के सार्वजनिक पत्र में लिखा है, “‘ड्रैगनफ्लाई’ के लिए हमारा विरोध चीन के कारण नहीं है। हमें उन प्रौद्योगिकियों से परेशानी है जो कमजोरों को परेशान करने के लिए ताकतवरों को हर संभव सहायता देती हैं।”
उन्होंने लिखा, “चीन में ‘ड्रैगनफ्लाई’ लाने से परिवर्तनशील राजनीतिक परिदृश्य में एक खतरनाक उदाहरण पेश होगा जिससे गूगल को अन्य देशों को ऐसी रियायतें देना मुश्किल हो जाएगा।”
गूगल ने चीन में इससे पहले 2006 में एक सर्च इंजन शुरू किया था लेकिन 2010 में चीनी सरकार के स्वतंत्र भाषणों पर नियंत्रण करने और वेबसाइटें ब्लॉक करने के प्रयासों का हवाला देकर उसे बंद कर दिया था।
लेकिन अब गूगल चीनी बाजार में और बड़ी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश कर रहा है। गूगल के ‘ड्रैगनफ्लाई’ परियोजना से संबंधित खबरें अगस्त में सार्वजनिक हुई थीं।
तबसे कंपनी को इसके कर्मियों के साथ-साथ अमेरिकी सरकार से भी गंभीर प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा है।