खराब ईवीएम का उपयोग वोट में हेराफेरी करने की चाल : ममता
पुरुलिया, 28 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पाई गई खराबी की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ईवीएम में खराबी लोगों के वोट में हेराफेरी करने की एक चाल थी। उन्होंने कहा, “मैं सुबह से सुन रही हूं कि मध्य प्रदेश में मतदान के दौरान कई ईवीएम खराब थी। हम सभी इस योजना को समझते हैं। यह अपने फायदे के लिए लोगों के वोट में हेराफेरी करने का प्रयास है।”
ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संदर्भ में यह बात कही, क्योंकि मध्य प्रदेश और केंद्र में भाजपा की ही सरकार है।
उन्होंने कहा, “मैंने सुना है कि ईवीएम के जरिए डाले गए वोट में से सिर्फ दो फीसदी मतों का पता लगाया जा सकता है। यह दो फीसदी की क्या अहमियत है? अगर दो फीसदी वोट सही है और 80 फीसदी में हेराफेरी, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? अगर चुनावों में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाता है तो चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एक भी ईवीएम मतदान के दौरान खराब न हो।”
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि वह ईवीएम खराबी का मसला दिल्ली में दिसंबर में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में उठाएगी।
उन्होंने कहा, “हमने पहले ही इस मसले को उठाया है। मैं फिर दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक में उठाऊंगी। मध्यप्रदेश में जो कुछ हो रहा है उसका दस्तावेज भी मैं वितरित करूंगी।”
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के लिए मतदान के दौरान बुधवार को कई ईवीएम और वीवीपैट में खराबी पाई गई है और मशीनें एक घंटे के भीतर बदली गईं।