चीन गरीबी हटाने के लिए 2019 में खर्च करेगा 13 अरब डॉलर
बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)| चीन अपने लोगों को गरीबी से निकालने के लिए साल 2019 में 13 अरब डॉलर खर्च करेगा।
दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश ने पहले ही 50 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाल दिया है। चीन ने 2020 तक ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी को पूरी तरह से खत्म करने का संकल्प लिया है।
चीन के वित्त मंत्री ने मंगलवार को कहा कि अगले साल की गरीबी मिटाओ वित्त निधि का पहले ही 28 प्रांतों, स्वायत्त क्षेत्रों और नगर निगमों को कुल 90.98 अरब युआन (13 अरब डॉलर) का आवंटन कर दिया गया है।
कुल 12 अरब युआन का फंड ज्यादा गरीबी से जूझ रहे क्षेत्रों में उपयोग किया जाएगा, जिसमें तिब्बत, शिनजियांग और सिचुआन के कुछ हिस्से, यूनान और गांसू प्रांत शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि मंत्रालय ने गरीबी हटाओ फंड की समीक्षा और मंजूरी का अधिकार प्रांतीय सरकारों को दे दिया है, लेकिन साथ ही ताकीद की है कि इन फंड्स का इस्तेमाल गरीबी हटाओं योजनाओं के अलावा अन्य योजनाओं में न किया जाए।