IANS

सिडनी में भारी बारिश से तबाही

सिडनी, 28 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के सिडनी और आसपास के क्षेत्रों में तूफान के कारण मची तबाही के चलते 500 से अधिक लोगों ने आपातकालीन सहायता की मांग की है।

भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से बुधवार को बिजली आपूर्ति और विमान सेवाएं भी बाधित हैं।

आस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि वर्ष 1984 के बाद से नवंबर के महीने में इस दिन सबसे अधिक बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अधिकारी रॉब टैगार्ट ने आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन से कहा, “बारिश की तीव्रता असाधारण थी। केवल 90 मिनट में 91 मिलीमीटर बारिश हुई।”

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने बताया कि बाढ़ के कारण वाहनों में फंसे कम से कम 11 लोगों को बचा लिया गया है। कार दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है। इंटरनेट पर जारी तस्वीरों में सड़कों, घरों और रेलवे स्टेशनों पर बाढ़ की स्थिति नजर आ रही है।

प्रशासन ने और अधिक तूफानों के आने की संभावना के चलते लोगों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया है।

एनएसडब्ल्यू पुलिस के सहायक आयुक्त माइकल कॉरबॉय ने कहा, “मोटर चालकों को किसी भी स्थिति में बाढ़ के पानी से गुजरने का प्रयास नहीं करना चाहिए।”

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम के कारण तबाही जैसे हालात हैं। 50 से अधिक उड़ानों के साथ कई परिवहन सेवाओं को रद्द कर दिया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close