मप्र विधानसभा चुनाव : शुरुआती 3 घंटों में 13 फीसदी मतदान
भोपाल, 28 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान के शुरुआती तीन घंटों में लगभग 13 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की खबरें हैं, जिन्हें बदला गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तीन मतदान केंद्रों पसरवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जबकि शेष 227 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के शुरुआती तीन घंटों में 13 फीसदी मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल कांताराव ने माना कि प्रदेश के 100 मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों खराब होने की शिकायत आई। इन मशीनों को आधा घंटे के भीतर बदल दिया गया।
उन्होंने कहा कि कई स्थानों से रात में शराब, नकदी बांटे जाने से विवाद हुआ है। इस पर आयोग कार्रवाई कर रहा है।
राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई है।