IANS

मप्र : भिंड में उम्मीदवार नजरबंद किए गए

भिंड (मध्य प्रदेश), 28 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुधवार को मतदान के दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों भिंड, अटेर और लहार के उम्मीदवारों को प्रशासन ने नजरबंद किया है। भिंड जिले में चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच विवाद के मद्देनजर प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें बता रही है कि भिंड के विश्राम गृह में भिंड से भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह चतुर्वेदी, सपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाह, अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे, अटेर से भाजपा उम्मीदवार अरविंद भदौरिया को रोका गया है। इन्हें प्रशासन ने नजरबंद कर रखा है।

उम्मीदवारों को नजरबंद किए जाने के सवाल पर निर्वाचन अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। उम्मीदवार एक कमरे में बैठकर अपने समर्थकों से फोन पर संवाद कर लगातार दिशानिर्देश दे रहे हैं।

राज्य में मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही प्रदेश के बाहर से आए 33 हजार होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close