विधानसभा चुनाव 2018 LIVE : 3 पीठासीन अधिकारियों की मौत, कई जगह बदली गई EVM
#MadhyaPradeshElections और #MizoramElectionsमें आज सुबह से ही लोगों की दिलचस्पी बड़ी संख्या में दिखाई दी। जहां एक तरफ मध्यप्रदेश और मिज़ोरम में चुनाव के प्रति लोगों का लगाव खास तौर पर देखने को मिला वहीं इस बार बुज़ुर्गों ने भी चुनाव को बड़ा रूप देने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मध्य प्रदेश में चुनाव से बुरी खबर सामने आ रही है – मध्यप्रदेश में मतदान के वक्त इंदौर में दो और गुना में एक चुनाव कर्मी की मृत्यु ( 03 पीठासीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत ) हो गई है। इसके साथ साथ खबर यह भी है कि मध्यप्रदेश में ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने अब तक 32 ईवीएम और 72 वीवीपैट बदले हैं।
One Election Commission official in Guna, and two in Indore have passed away due to cardiac arrest #MadhyaPradeshElections
— ANI (@ANI) November 28, 2018
मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में 28 नवंबर को विधानसभा चुनावों की वोटिंग जारी है। एक ही चरण में हो रहे इस मतदान के दौरान मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए और मिज़ोरम की 40 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दोनों राज्यों में में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
आइए नज़र डालते हैं चुनाव के दौरान दोनों प्रदेशों में जनता की ओर से दिख रही दिलचस्पी पर – ( सभी तस्वीरें साभार – ANI )