डोनाल्ड ट्रंप को भारत की इस छात्रा ने दी नसीहत, जमकर हो रही तारीफ, जानिए वजह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 22 नवंबर 2018 को ग्लोबल वार्मिंग को लेकर एक ट्वीट किया था। इसी को लेकर भारत के असम की रहने वाली एक छात्रा ने कमेंट करके कुछ ऐसा कह दिया, जिससे उसकी तारीफ की जा रही है। इस लड़की के कमेंट की तारीफ पूरे अमेरिका के ट्विटर यूजर्स कर रहे हैं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘क्रूर और विस्तारित ठंड तमाम रिकॉर्ड तोड़ देगी, ग्लोबल वार्मिंग के साथ जो कुछ भी हुआ हो?’ उनके इसी ट्वीट के जवाब में असम के जोरहाट की रहने वाली 18 साल की आस्था ने कमेंट कर लिखा, ‘मैं आपसे 54 साल छोटी हूं, ‘मैंने औसत अंकों के साथ अभी-अभी 10वीं पास की है। मैं आपको बता सकती हूं कि मौसम, जलवायु नहीं है।
Brutal and Extended Cold Blast could shatter ALL RECORDS – Whatever happened to Global Warming?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 22, 2018
साथ ही छात्रा ने यह भी लिखा कि अगर आपको इसे समझने में मदद चाहिए तो मैं आपको अपनी दूसरी कक्षा की इनसाइक्लोपीडिया दे सकती हूं, इसमें आपको हर चीज मिल जाएगी। आस्था सरमाह के इस कमेंट पर दुनिया भर से 22 हजार लाइक और इसके ट्वीट पर 5100 रिट्वीट भी किए गए हैं। कुछ लोगों ने अरब सागर पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन करने के लिए सरमाह को इंटर्नशिप की भी पेशकश की है