IANS

26/11 मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर महाराष्ट्र ने श्रद्धांजलि दी

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी.राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कैबिनेट मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों ने सोमवार को मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर इस हमले में जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि दी। राव, फडणवीस और अन्य अधिकारी चौपाटी में शहीदों के स्मारक पर पहुंचे और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

पुलिस महानिदेशक दत्ता पडसालगिकर, मुंबई पुलिस आयुक्त सुबोध जैसवाल के नेतृत्व में पुलिस विभाग स्मारक स्थल पहुंचा।

इसी तरह के स्मारक उन स्थानों पर भी बनाए गए हैं, जहां हमले हुए थे। इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, होटल ताज महल पैलेस, द ऑबेरॉय होटल, नरीमन हाउस, कोलाबा में चबाड हाउस, लियोपोल्ड कैफे और कामा हॉस्पिटल शामिल हैं।

इस घटना को मद्देनजर रखते हुए सोमवार से नरीमन हाउस का नाम बदलकर नरीमन लाइट हाउस कर दिया गया है और यहां सभी पीड़ितों की याद में स्थाई स्मारक बनाया गया है।

चबाड हाउस के रब्बी इजरायल कोजलोव्सकी ने कहा कि नरीमन लाइटहाउस मेमोरियल कोलाबा में इमारत की ऊपरी मंजिल पर बनाया गया है और इसका उद्घाटन आज राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े और भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मल्का करेंगे।

इस मेमोरियल के पहले चरण में एक पट्टिका लगाई गई है, जिस पर मुंबई हमले के सभी 166 पीड़ितों के नाम लिखे हैं।

रब्बी ने कहा कि इसे थोड़ी देर में आम जनता के लिए खोला जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close