IANS

गेल ने शुरू किया ‘ब्रिंग बैक द ब्लू स्काइज’ अभियान

 नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| गेल के ‘हवा बदलो’ अभियान की शानदार सफलता के बाद कंपनी ने यहां रविवार को ‘ब्रिंग बैक द ब्लू स्काइज’ अभियान की शुरुआत की।

 इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पर्यावरण और नीले आकाश के लिए जागरूक किया जाएगा। गेल के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, “गेल के ‘हवा बदलो’ अभियान को यूट्यूब पर पहले से ही 40 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।”

गेल ने ‘ब्रिंग बैक द ब्लू स्काइज’ के लिए दिल्ली के डीएलएफ साकेत मॉल में प्रचार गतिविधियां शुरू की, जिसके तहत यहां लोगों के लिए एक टाइम मशीन प्रदर्शित की गई। यह टाइम मशीन ‘बेहतर वातावरण और नीले आसमान की ओर वापस रुख करें’ का विचार साझा करती है।

गेल (इंडिया) लिमिटेड की महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) नलिनी मल्होत्रा ने कहा, “हमने जो अभियान बनाया है, वह एक आंदोलन है जिसे हम सभी आयु वर्गो तक पहुंचाना चाहते हैं। हम ‘ब्रिंग बैक द ब्लू स्काइज’ अभियान के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां शुरू कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “गेल ने ‘ब्रिंग बैक द ब्लू स्काइज’ अभियान प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई के लिए सकारात्मक अर्थ को दर्शाने के रूप में शुरू किया है और इस अभियान के माध्यम से हमने लोगों को एक सुंदर आकाश के लिए जागरूक करने का लक्ष्य रखा है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close