एप स्टोर मामले में एप्पल अदालत जाएगी
सैन फ्रांसिस्को, 25 नवंबर (आईएएनएस)| एकाधिकार एब्यूज के लिए प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के कुछ ग्राहकों के एक संगठन को इसके एकाधिकार के खिलाफ मामला दर्ज करने से रोकने के लिए एप्पल इस सप्ताह अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय जाएगी।
द टेलीग्राफ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने आईफोन उपयोगकर्ताओं के संगठन के खिलाफ अदालत जाने का फैसला किया है जिनका दावा है कि एप्पल प्रतिद्वंद्वी एप स्टोर्स को रोककर उनसे अपने अरबों डॉलर के एप स्टोर से मनचाही कीमत पर एप खरीदने के लिए मजबूर करता है।
टेलीग्राफ के अनुसार, उपभोक्ताओं के 2017 में मुकदमा जीतने के बाद एप्पल इस फैसले को बदलने के लिए अब सर्वोच्च न्यायालय में अपील कर रही है।
इसके अनुसार, एप्पल अगर असफल हो जाती है तो कंपनी के सबसे तेजी से प्रगति करने वाले और सबसे ज्यादा लाभ देने वाले क्षेत्र एप स्टोर पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा।
एप्पल प्रत्येक वर्ष एप स्टोर से बिके एप्स से 30 फीसदी लेकर अरबों रुपये कमाता है। इन एप्स को डेवलपर्स द्वारा बनाया जाता है। एप्पल के आईफोन और आईपैड्स की बिक्री के चलते एप्पल का राजस्व 2017 में लगभग तिहाई बढ़कर 38.5 अरब डॉलर हो गया था।
ग्राहकों ने पक्ष रखा है कि देशभर में आईफोन उपभोक्ताओं ने आईफोन एप्स के लिए एप्पल को करोड़ों डॉलर दिए हैं।
एप्पल ने सर्वोच्च न्यायालय में इसके 1977 में दिए एक आदेश का हवाला देकर इस मामले को रद्द करने की मांग की है जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि सिर्फ सीधे खरीदार ही अविश्वास कुप्रथा के लिए हर्जाना मांग सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि चूंकि एप स्टोर में एप्स की कीमतें एप्पल ने नहीं खुद एप डेवलपर्स ने तय की हैं तो आईफोन उपयोगकर्ता ये एप सीधे डेवलपर्स से खरीद रहे हैं।