IANS

युवा सकारात्मक, रचनात्मक बदलाव ला सकते हैं : मोदी

 नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर युवाओं को उनके विचार के मुताबिक काम करने के लिए एक सहायक माहौल दिया जाए तो देश में एक सकारात्मक और रचनात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

  मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 50वीं कड़ी में आज के युवाओं को महत्वाकांक्षी, बहुमुखी और नवाचारी कहा जो सवाल पूछने की क्षमता रखते हैं और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखते हैं।

मोदी ने कहा, “अगर हम अपने युवाओं के इन विचारों को धरातल पर उतारेंगे और उन्हें खुद को साबित करने के लिए सहायक माहौल मुहैया कराएंगे तो वे निश्चित ही देश में सकारात्मक और रचात्मक बदलाव ला सकते हैं और वे पहले से ही ऐसा कर भी रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “आज के युवाओं में एक विशेष गुण है, वे जबतक किसी चीज पर विश्वास नहीं करते, तबतक कुछ नहीं करते लेकिन जब वे किसी चीज में विश्वास करते हैं तो, वे सबकुछ छोड़कर उसका पीछा करते हैं।”

मोदी ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि किशोरों के साथ बिना किसी अपेक्षा के खुली बहस की प्रथा पर कम अमल हो रहा है।

उन्होंने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि युवाओं में धर्य नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि युवाओं के पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं है। यही कारण आज के युवाओं को ज्यादा नवाचारी बनाता है, क्योंकि वे चीजों को जल्दी से पूरा करना चाहते हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “एक सामान्य शिकायत है कि युवा पीढ़ी बहुत ज्यादा सवाल पूछती है। मैं कहता हूं कि यह अच्छा है कि युवा प्रश्न पूछते हैं। यह अच्छा है कि वे सभी चीजों का उनकी जड़ों में जाकर विश्लेषण करना चाहते हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close