IANS
सीरिया में जहरीली गैस हमले का असर 100 से ज्यादा लोगों पर
दमिश्क, 25 नवंबर (आईएएनएस)| सीरिया में जहरीली गैस के हमले के बाद 100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट से रविवार को यह जानकारी मिली।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, “आतंकवादी समूहों ने शनिवार को सरकार के नियंत्रण वाले अलप्पो शहर के आवासीय क्षेत्र में जहरीले गैस से भरे मिसाइल से हमला किया, जिससे नागरिकों का दम घुटने लगा।”
सीरियाई अरब न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सेना ने भी हमले का जवाब दिया।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमले के बाद दर्जनों बच्चे समेत 94 नागरिक को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।